तेजस्वी का ममता पर हमला, कहा पहले सीख ले राष्ट्रगान-राष्ट्रगीत गाना
रिपोर्ट: अनुष्का सिंह
नई दिल्ली: कर्नाटका के बीजेपी सांसद और युवा नेता तेजस्वी सूर्या ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बड़ा बयान देते हुए जमकर हमला बोला… ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए सूर्या ने कहा कि, ‘ममता राष्ट्रीय नेतृत्व करने से पहले यह सीख लें कि राष्ट्रगान-राष्ट्रगीत कैसे गाया जाता है’
दरअसल आज कल मंमता बनर्जी देशभर में बीजेपी के खिलाफ क्षेश्रीय दलों को एकजुट करने की कोशिश में जुटी हुई है, और इसी के चलते बीजेपी ने ममता पर हमला बोला है… जिसमें बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या का कहना है कि “ममता बनर्जी जैसी कोशिशें विपक्षी दलों के नेता पहले भी कर चुके हैं और अब भी कर रहे हैं… लेकिन उनकी यह कोशिश कामयाब नहीं होगी क्योंकि देश PM मोदी के साथ खड़ा है”
बता दें कि कुछ दिनों पहले ममता ने यूपीए को लेकर बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि “कांग्रेस नेतृत्व वाला यूपीए (UPA) गठबंधन अब कहां है, यह खत्म हो चुका है” जिस पर तेजस्वी ने चुटकी लेते हुऐ कहा कि अब विपक्षी यूपीए गठबंधन को लेकर कुछ-कुछ ममता बनर्जी सही भी बोल रही हैं क्योंकि कांग्रेस और टीएमसी का झगड़ा सामने आ रहा है और अब यूपीए वैसे भी नहीं रहा… साथ ही मंमता के क्षेत्रीय दलों को एकजुट करने की कोशिश पर सूर्या ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व करने से पहले ममता दीदी राष्ट्रगान कैसे गाया जाता है ये सीख लें…
साथ ही तेजस्वी ने कहा कि जो लोग राष्ट्रवादी सोच के साथ खड़े हैं यानी राष्ट्र के प्रति श्रद्धा रखते हैं वह सभी लोग PM मोदी के साथ हैं… वहीं जो भी राष्ट्र के प्रति नहीं सोचते हैं, राष्ट्र विरोधी लोग हैं वह उनके खिलाफ हैं….
pregabalin medication – lyrica 150mg pills pregabalin 75mg price