जिन चोरों को पकड़ने में पुलिस हुई नाकामयाब, लोगों ने पकड़ा रंगे हाथों…
Report By- Vanshika Singh
राज्सथान- भरतपुर के सवाई माधोपुर जिले के कस्बों में आए दिन चोरी की वारदात होती रहती है. जहां आज भी पुलिस यहां के चोरों पर शिकंजा कसने में नाकामयाब हो रही है. गंगापुरसिटी कस्बे की शिवपुरी कॉलोनी में आखिरकार लोगों ने चोर को रंगे हाथों चोरी करते हुए पकड़ लिया है. जिसके बाद यहा के लोगों ने इस चोर की खूब मारपीट की है.
आपको बता दें कि यह चोर रविवार को देर रात शिवपुरी कॉलोनी के रामजीलाल प्रजापत के मकान में घुसा, जहां उसने कई कीमती जेवर, पैसे और मोबाइल फोंस सिमेट लिए. लेकिन जैसे ही वह चोरी करके भागने वाला था, उस समय मकान मालिक की नींद खुल गई और चोर को चोरी करते हुए रंगे हाथों मौके पर पकड़ लिया. जसके बाद इन लोगों ने इस चोर की जमकर मारपीट की.
वहीं कॉलोनी में चोर के पकड़े जाने की खबर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. यहां के लोगों ने इस चोर के पास से 6 से ज्यादा मोबाइल फोंस, कुछ पैसे, जेवर और बिना नंबर की बाइक बरामद की है. इसकी घटना की सूचना पुलिस कोतवाली को भी दी गई, जिसके बाद पुलिस ने चोर को अपनी हिरासत में ले लिया.