चुनाव में होगा इस बार दिव्यांगों को लाभ..
अम्बेडकर नगर: यूपी के अम्बेडकर नगर से एक बड़े ही हर्ष से भर देने वाली खबर सामने आई हैं। जिसे सुनकर और पढ़कर आपके दिल को भी सुकून मिलेगा और आप भी खुशी से भर आज टाणडा तहसील में दिव्यांग दिवस पर दिव्यांग लोगों ने मिलकर खूब जशन मनाया।
दरअसल आज यानी की 3 दिसंबर, शुक्रवार को दिव्यांग दिवस है। हर साल इसी दिन 3 दिसंबर को पूरे विश्व में दिव्यांग दिवस मनाया जाता है। जिसके चलते आज अम्बेडकर नगर के टाणडा तहसील में इस दिने को खूब धूम धाम से मनाया गया। जहां कई दिव्यांग जनो के साथ एसडीएम बाबू राम भी मौजूद रहे। एसडीएम के साथ दिव्यांग जनों ने बेझिझक होकर अपने इस खास दिन को सेलिब्रेट किया और खुशी के रंगो मे भर उठे।
तो वहीं कार्यक्रम के बाद एसडीएम टाण्डा ने बताया की अबकी बार विकलांगों को बीएलओ द्वारा समर्थन किया जाएगा। जिसके चलते इस बार बीएलओ विकलांगों को मतदान के लिये लेकर जाऐगा। इस बार बीएलओ ने विकलांगों के मतदान का जिम्मा लेने की ठानी है।
बता दे कि इस मौके पर एडवोकेट अजय श्रीवास्तव श्रीकांत शैलेंद्र उपाध्याय सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।