Edited By: Sandhya Joshi
Guruwaar Tips: गुरुवार का दिन जगत के पालनहार और सृष्टि के संरक्षक भगवान विष्णु (Lord Vishnu) को समर्पित है। जिस किसी को भी अपना भाग्योदय करना है वो बृहस्पतिवार के दिन श्री हरि की पूजा नियमित रूप से करें। मान्यता है हिंदू धर्म में भी भगवान विष्णु को ब्रह्मा, शिव और सृजनकर्ता माना गया हैं। इसी के साथ सच्ची आस्था और श्रद्धा के साथ श्री हरि की पूजा करने से मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है और अपना आशीर्वाद प्रदान करती है।
अगर बात करें उन लोगों की जिस भी व्यक्ति की कुंडली में गुरु नीच का है या गुरु दोष है,भाग्य साथ नहीं देता और जीवन में आती है बार-बार रुकावट। तो चलिए अब हो जाइये सावधान और गुरुवार को भूल कर भी ना करे ये काम –
Brihaspativaar Tips :
-कहा जाता है गुरुवार के दिन बाल और नाख़ून नहीं कटवाने चाहिए। ऐसा करने से गुरु स्थान कमजोर होता है।
-इस दिन सुबह स्नान करते वक़्त शरीर में साबुन नहीं लगाना चाहिए साथ ही तेल का इस्तेमाल भी ना करें भी।
-कोशिश करें किसी को कटु शब्द कहने से बचें और वाद-विवाद से भी दूर रहें ।
-गुरुवार का दिन भगवान विष्णु का माना जाता है तो इस दिन मांस-मदीरा का परहेज करें। तभी आपकी सभी मनोकामना होगी पूर्ण।
-जीवन में आर्थिक तंगी ना आये इसके लिए कहते हैं गुरुवार के दिन न तो किसी को उधार दे और ना ही किसी से उधार ले।