क्या उत्तर प्रदेश में योगी सरकार अपने वादे को कर पाएगी पूरा ?
Report By- Abhinav Kumar
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड जीत मिली है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ वापसी की है। यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। होली से पहले ही बीजेपी कार्यकर्ता पूरे जोर-शोर से होली मना रहे है लेकिन अगले हफ्ते होली का त्यौहार यूपी सरकार के लिए एक बड़ी कशमकश भी लेकर आ रही है। क्या कशमकश चुनावी वादे को पूरा करने का है।
भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा पत्र में कुल मिलाकर 130 वादे किए थे। उच्च माध्यमिक एक वादा यह भी था कि उज्जवला योजना के लाभार्थी को होली में एक मुक्त सिलेंडर दिया जाएगा। लेकिन अब यही वादा सरकार पर भारी पड़ सकता है। अगर सरकार इस वादे को पूरा करती है तो सरकार को लगभग 14 सौ करोड़ रुपए खर्च करने होंगे। इतना बड़ा रकम खर्च करना किसी भी सरकार के लिए बहुत बड़ी चुनौती पूर्ण होती है।
भारतीय जनता पार्टी के 130 वादों में यह सब भी वादे किए गए थे-
1.किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देना यह संकल्प भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ा संकल्प साबित हुआ.
2.वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाकर 1500 करना.
3.मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत मिलने वाली मदद राशि को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार करना.
4.निराश्रित और विधवा महिलाओं को की पेंशन 1500 करना.
5.गन्ना किसानों को 14 दिन के अंदर गन्ने मूल्य का भुगतान करना.
6.मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह अनुदान योजना के तहत 1 लाख रुपये का मदद देना.