Uttrakhand: BJP को बड़ा झटका, इस मंत्री ने छोड़ा BJP का साथ
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है दरअसल कभी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने बेटे सहित बीजेपी का कमल छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया… मंत्री यशपाल आर्य अपने बेटे विधायक संजीव आर्य के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए जिसके बाद उत्तराखंड की सियासत में हलचल पैदा हो गई… बता दें कि यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था लेकिन उनका वापस कांग्रेस में जाना सवाल जरूर खड़े करता है कि क्या प्रदेश की सियासी फिजा बदल रही है…
बीजेपी में यशपाल आर्य का कद क्या होगा इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है उत्तराखंड में यशपाल आर्य के पास वर्तमान में उत्तराखंड सरकार 6 विभाग हैं जिनमें परिवहन, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, छात्र कल्याण, निर्वाचन और आबकारी विभाग शामिल है… यशपाल आर्य बाजपुर तो उनके बेटे संजीव आर्य नैनीताल सीट से विधायक हैं…
वहीं कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यशपाल आर्य और संजीव आर्य का स्वागत करते हुए कहा है कि यह उनकी घर वापसी है… उधर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यशपाल आर्य के जाने पर कहा कि भला जाने वाले को कौन रोक सका है जिसे जाना है वह तो जाएगा ही …सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि BJP ने सभी लोगों को सम्मान किया… बीजेपी ने सभी को परिवार माना है…
बता दें कि दिग्गज विधायक यशपाल आर्य ने जुलाई महीने में ही पुष्कर सिंह धामी के साथ मंत्री पद की शपथ ली थी… यशपाल आर्य के साथ बिशन सिंह चुफाल, अरविंद पांडेय, गणेश जोशी और सुबोध उनियाल भी पुष्कर सिंह धामी के मंत्रिमंडल में शामिल हुए थे… हालांकि सूत्रों की माने तो कईंं और ऐसे बीजेपी में नाम हो सकते हैं जो आने वाले वक्त में कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं और बीजेपी को इससे और बड़ा झटका दे सकते हैं…
buy pregabalin for sale – lyrica usa order lyrica 75mg pill