लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यहां पोषण अभियान के अन्तर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को स्मार्ट फोन एवं इन्फैन्टोमीटर का वितरण करेंगे। पोषण अभियान के अन्तर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को तकनीक से जोड़ने एवं कार्य सुविधा के लिए स्मार्ट फोन वितरित किए जाएंगे।
मुख्य मन्त्री कार्यालय के अनुसार, बच्चो के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए इन्फैन्टोमीटर का वितरण होगा। इसके अन्तर्गत 1.23 लाख से अधिक स्मार्ट फोन तथा 1.80 लाख इन्फैन्टोमीटर वितरित किए जाएंगे।
buy lyrica online cheap – purchase pregabalin generic pregabalin 150mg without prescription